सेंसेक्‍स पहली बार गया 55 हजार के पार, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। देश के 75वें स्‍वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले आज 13 अगस्त को देश के शेयर बाजार ने बुलंदी का नया रिकॉर्ड कायम किया. बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए.

सेंसेक्स ने पहली बार 55 हजार औऱ निफ्टी 16500 का स्‍तर पार किया. दोनों ही सूचकांकों में आज 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 1.08 फीसदी यानी 593.31 अंकों की तेजी के साथ 55,437.29 और निफ्टी 1.01 फीसदी यानी 164.70 अंकों की तेजी के साथ 16,529.10 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स में आज 21 और निफ्टी 50 पर 30 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी के ऑटो, मीडिया, फार्मा और रियल्टी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टररों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस का शेयर सबसे अधिक तीन फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और बजाज ऑटो सेंसेक्‍स के सबसे ज्‍यादा फायदे वाले शेयरों में रहे.

दूसरी ओर पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस तथा एनटीपीसी के शेयरों में आज बाजार की तेजी के बावजूद गिरावट दर्ज की गई. सबसे अधिक 1.35 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी आईटी में रही, जबकि सबसे अधिक 0.93 फीसदी की गिरावट निफ्टी मीडिया में रही.