आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। झारखंड सरकार के मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि Waste Management के तहत कचरा प्रबंधन के लिए बृहद डीपीआर तैयार कर विभाग को समर्पित किया गया है। निविदा प्रक्रिया में है। शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार करने के लिए मॉडल बस स्टैंड की निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए निकाय क्षेत्र में दो बड़े जलमीनार के साथ जर्जर जलापूर्ति पाईप लाईन के स्थान पर 10 किलोमीटर राईजिंग मेन पाईप लाईन बदलने की विभागीय प्रक्रिया में है। जल्द निविदा किया जायेगा। शहरी जलापूर्ति का स्थायी समाधान के लिए वृहद डीपीआर बनाने के लिए विभाग से एजेंसी चयन कर लिया गया है।
लोहरदगा शहरी क्षेत्र में यातायात का भारी दबाव है। अक्सर रोड जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे निजात पाने के लिए लोहरदगा बाईपास रोड का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही उचित मुआवजा भुगतान कर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दी जायेगी।
वे जिले के बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडो फहराने के बाद लोगों को संबांधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे विधायक निधि से जिले को कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाने के लिए एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। इसका परिचालन संत उर्सुला अस्पताल द्वारा किया जायेगा। इससे आम जनता लाभ उठा सकेगी। उन्होंने जिले के कोविड-19 वारियारों को प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया। इनमें उप विकास आयुक्त सहित सदर अस्पताल, नगर परिषद, जिला परिषद, समाहरणालय के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।
इन बातों को रखा
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में अबतक 1684.91 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। इसमें से 1364.33 लाख रुपये मजदूरी मद में व्यय है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 20,191 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवारों की आजीविका वृद्धि के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना (BHGY) के तहत जिला के लगभग 500 एकड़ भूमि में 52,284 पौधा लगाये गये हैं। इससे 540 लाभुक लाभान्वित होंगे। पेशरार प्रखंड के 170 एकड़ में 27,200 नाशपाती का पौधा लगाया है। इससे भी 160 लाभुक लाभान्वित होंगे।
सभी प्रखंडों में खेल की विकास के लिए 23 वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना में से 2 खेल का मैदान योजना पूर्ण कर लिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के अन्तर्गत सरकार की योजना है कि सभी गृह विहीन लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत गृह निर्माण की कार्रवाई की जा रही है।
राज्य की गरीब जनता के लिए सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना प्रारंभ की है, जिसके तहत प्रति कार्ड पर एक धोती या लुंगी और एक साड़ी 10 रुपये पर वितरण की जा रही है।
जिला अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 90,623 राशन कार्ड निर्गत हैं। इसके अन्तर्गत 4,25,196 सदस्यों को चावल, गेहूं, चीनी, नमक एवं किरासन तेल आदि उपलब्ध कराया जाता है।
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 20,998 सदस्यों को हरा राशन कार्ड बनाने के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 27,927 सदस्यों को इस योजना से आच्छादित किया जा चुका है। इनमें से 10,741 सदस्यों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत लाल कार्ड में शिफ्ट किया गया है। छूटे हुए सुपात्र व्यक्तियों को नया हरा राशन कार्ड का लाभ देने की प्रक्रिया जोरों पर है।
जिले में आदिम जनजाति डाकिया योजना के तहत 617 परिवार के अन्तर्गत 2679 सदस्यों को 35 किलोग्राम प्रति माह अनाज निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।
लोहरदगा जिलान्तर्गत वर्ष 2019 से अब तक 33 मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को 12 चतुर्थवर्गीय पद पर एवं 21 तृतीयवर्गीय पद पर जिला अनुकम्पा समिति द्वारा विभिन्न विभागों में अनुशंसा/नियुक्ति की गयी है।
टाना भगत विकास प्राधिकार के अन्तर्गत जिला प्रशासन लोहरदगा जिले के टाना भगत समुदाय के लोगों के प्रति संवेदनशील है। लोहरदगा जिला के टाना भगत समुदाय के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए टाना भगत समुदाय के लोगों के नौ समूहोंको कृषि कार्य के लिए नौ सेट ट्रैक्टर रोटावेटर कल्टीवेटर हाइट्रोलिक ट्रेलर एवं केजव्हील कृषि उपकरण टाना भगत विकास प्राधिकार मद से निःशुल्क वितरण किया गया।
विद्यालय छात्रवृति के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 5.56 करोड़ रुपये आवंटन के विरूद्ध 50,806 छात्र/छात्राओं को PFMS के माध्यम से उनके खाते में राशि हस्तान्तरित करने की कार्रवाई की जा रही है।
प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3.22 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। योग्य छात्र/छात्राओं को PFMS के माध्यम से उनके खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी।
साईकिल वितरण योजना अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग-8 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को निःशुल्क साईकिल के लिए राशि 3500 की दर से छात्र/छात्राओं के खाता में PFMS के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है।
अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 07 योजना की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए 39.89 लाख रुपये मात्र का आवंटन प्राप्त है। इसमें लाभुक समिति के द्वारा अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबन्दी निर्माण कराया जा रहा है।
कोविड-19 महामारी / मार्च 2020 के बाद अनाथ/एकल अभिभावक वाले 42 बच्चों की पहचान की गई है।
कृषि विभाग के अन्तर्गत इस वर्ष किसानों को समय पर सरकार की ओर से उचित अनुदानित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराया गया है। इसमें राज्यसभा सांसद ने व्यक्तिगत रूप से सहयोग किया। जिला में अब तक 95% रोपाई का कार्य सम्पन्न हो चुका है।
किसानों को बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम अंतर्गत समय पर 933.97 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है।
कृषि ऋण माफी योजना के तहत जिला में अब तक जिले में 24 करोड़ की कृषि ऋण माफ की गई है। इससे 5624 किसान लाभांवित हुए हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 36,287 PM-KISSAN के लाभुकों को KCC कार्ड से आच्छादित किया गया है।
कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए इस जिला के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पीएसए प्लांट की स्थापना की जा रही है।
अब तक कोविड-19 के टीकाकरण का पहला खुराक 1,32,649 लोगों को एवं दूसरा खुराक 27103 लोगों को दिया जा चुका है।
झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव संबंधित प्रक्रिया को अपनाते हुए कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालयों को सेनिटाईज कर बच्चों का अध्ययन प्रारंभ किया गया।
सभी सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत 57,640 बच्चों को दो सेट पोशाक एवं स्वेटर स्वंय सहायता समूह से उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत कक्षा 1-12 तक के 1,492 सामान्य बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई गई।
वज्रपात से मृत व्यक्तियों के आश्रितों एवं पशुओं Replacement के लिए 6,54,000 रुपये का वितरण किया गया।
कुडू से घाघरा पथ चौडीकरण परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 143A पर कुडू से घाघरा पथ पर 44 किमी चौड़ीकरण एवं मजबूती करण के लिए भू-अर्जन कार्य किया जा रहा है। इसमें मौजा कड़ाक, अरू एवं जोगना में बहुत कम भूमि अधिग्रहण कर रोड की चौड़ाई एवंमजबूतीकरन का कार्य मुआवजा भुगतान करने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा । 19 – मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अन्तर्गत दो अदद मुख्यमंत्री
पर्यटन योजना के तहत पर्यटन के विकास के लिए हमारी सरकार द्वारा पर्यटन स्थल जैसे चूल्हापानी, लावापानी, नंदनी डैम, 27 नंबर पुल नामुदाग जहां पर्यटक आकर्षित होते हैं, उन स्थलों को विकसित किया जायेगा।
खेल विभाग के अन्तर्गत बी.एस. कालेज, लोहरदगा का पवेलियन भवन, कार्यालय भवन, चेंजिंग रूम के निर्माण के लिए 6.33 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है। ललित नारायण स्टेडियम के गैलरी वाल निर्माण एवं अन्य आवश्यक कार्य के लिए 2.35 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है।
प्रखंड परिसर में नया नगर भवन के सामने चिलड्रेन पार्क का निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। निकाय क्षेत्र अन्तर्गत 3 एकड़ भूमि में नया पार्क बनाने की स्वीकृति विभाग से प्रक्रिया में है।
खेलों को बढ़ावा देने हेतु कुडू प्रखंड अन्तर्गत टाटी में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। भटखिजरी पंचायत के इरगांव विद्यालय में जमगाई खेल मैदान में, चन्दकोपा ग्राम के मध्य विद्यालय के खेल मैदान में एवं पेशरार के फुटबॉल मैदान में चेंजिंग रूम का निर्माण कार्य हो रहा है।