रिटायर कोयला कामगारों को सीपीआरएमएस का सदस्‍य बनने का मिलेगा एक और मौका

झारखंड
Spread the love

रांची। रिटायर कोयला कामगारों को सीपीआरएमएस एनई का सदस्‍य बनने का एक मौका और दिया जाएगा। यह अवसर उन्‍हें नवंबर, 21 से दिया जा सकता है। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के सभागार में 24 अगस्‍त को हुई सीपीआरएमएस एनई के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में यह निर्णय हुआ।

बोर्ड के ट्रस्टी वीएम मनोहर ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष पद पर कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन का नाम स्वीकृत किया गया। इसमें तय हुआ कि जो सेवानिवृत्त कर्मचारी इस योजना के सदस्य नही हैं या 40,000 से कम रकम जमा कर सदस्य बने हैं, उनके लिए एक बार पुनः इसका सदस्य बनने का मौका दिया जाएगा। शेष रकम जमा कर वे सदस्य बन सकते हैं। नवंबर में यह अवसर दिया जा सकता है।

ये निर्णय भी लिये गये

पैनल्ड, ननपैनल्ड किसी भी हास्पिटल में सुविधानुसार इलाज कराएं। सीजीएचएस रेट से भुगतान किया जाएगा।

संस्था का बैंक खाता खुल गया है। कंपनी के पास पड़ी सीपीआरएमएस एनई के तहत काटी गई रकम इस खाते में जमा होगी।

ऑनलाइन बिल जमा करने की व्यवस्था प्रक्रियाधीन है।

पेंशन के लिए बनाया गया जीवन प्रमाणपत्र यहां भी मान्य होगा। जीवनधारा पोर्टल पर जमा किया गया जीवन प्रमाणपत्र बोर्ड प्राप्त कर लेगा।

सभी क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएंगे। भुगतान की समय अवधि तय की जाएगी।

सीपीआरएमएस एनई के तहत काटी गई रकम का जिक्र एलपीसी में कि‍या जाएगा, ताकि स्थानांतरण के कारण कर्मचारियों को परेशानी नहीं हो।

चार्जशीटेड या सस्पेंडेड कर्मचारी को इसका लाभ मिलेगा या नहीं, इसपर अगली बैठक में निर्णय होगा।

आवास खाली नहीं करने की स्थिति में इस योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जा सकता, जैसा कि एसईसीएस में हो रहा है।

स्मार्टकार्ड के लिए आइटी संस्थाओं से बात चल रही है। भविष्य में स्मार्टकार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

जब तक सिस्टम भलिभांति कार्य नहीं करने लगता, तब तक हर तीसरे महीने बोर्ड की बैठक होगी।