रांची। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-6 (सिंगरौली) ने अपने अधीनस्थ उझनी उप शिविर के आसपास और ड्रिल स्थलों पर रविवार को पौधरोपण किया। शिविर एवं ड्रिल स्थलों के समीप के ग्रामीणों के बीच भी फलदार पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर सीएमपीडीआई सिंगरौली शिविर के प्रभारी प्रतीक यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी ने पौधरोपण अभियान को चलाया।
इसके अलावा क्षेत्रीय संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक अटल बिहारी की उपस्थिति में सिंगरौली कैंप में पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस अमृत महोत्सव में 180 फलदार पौधे कर्मियों एवं शिविर के निकटस्थ ग्रामीणों के बीच वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी एवं आसपास के ग्रामीण ने उपस्थित होकर इस महोत्सव को सफल बनाया।
सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-5 (बिलासपुर) के क्षेत्रीय निदेशक आईडी नारायण की पहल पर संस्थान द्वारा मध्य प्रदेश के अमरकंटक स्थित नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाला योगीराज औषधालय में वाटर फिल्टर लगाया गया।