कोरोनावायरस के निःशुल्क इलाज के लिए सभी युवाओं को सरकार 4000 रुपये की मदद राशि दे रही है। यह राशि प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के अंतर्गत दी जा रही है।
इस तरह का दावा करता एक पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लिंक पर क्लिककर फार्म भरने को कहा जा रहा है।
इस मैसेज में एक ने दावा किया है कि उसे पैसे मिल चुके हैं। आवेदन करने से पहले इसकी सच्चाई जरूर जान लें।
PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करें।
![](https://x1p.8b1.myftpupload.com/wp-content/uploads/2021/08/31pib-11-821x1024.jpg)