अवैध बालू उठाव की सूचना है पुलिस को, इस वजह से बच निकलते हैं कारोबारी

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। जिले के गोमिया अंचल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र में रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर नदी से बिना रोकटोक अवैध तरीके से बालू का उठाव कर रहे हैं। बता दें कि‍ बोकारो जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र का अंतिम छोर कसीडीह है। दूसरे छोर पर कुजू थाना क्षेत्र पड़ता है। इसका फायदा उठाकर बालू माफिया लगातार बालू का नदियों से उठाव कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : झारखंड प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला, कई एसडीओ बदले

महुआटाड़ क्षेत्र में नदियों से चोरी छुपे बालू का उठाव रात दिन जारी है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। सड़कों पर दिन-रात ट्रैक्टर के चलने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है। लोगों का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं सड़क के आसपास आवासीय परिसर है। इसके कारण यहां रहने वाले बच्‍चों को भी इन गाड़ियों की गड़गड़ाहट से पढ़ाई में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी गूडे मल ने गोमिया के अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी सूचना दी है। हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारों की माने तो बालू का उठाव महुआटांड़ क्षेत्र में बन रहे प्रतिष्ठानों के निर्माण में बेखौफ धड़ल्ले से लगाया जा रहा है।

इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि अवैध बालू उठाव की सूचना मिलती है। थाना से घटनास्थल की दूरी होने और खराब रास्ता होने की वजह से पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी लोग फरार हो जाते हैं। पुलिस लगतार नजर बनाए हुए है।