पिकअप वैन ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत

अपराध बिहार
Spread the love

गया। बिहार के गया जिले के कोंच प्रखंड के गया-गोह धरहरा पुल के पास बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। भीषण हादसे में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेंद्र यादव अपने घर से बाइक पर सवार होकर सब्जी लेने के लिए बाजार निकला था। रास्ते में तेज गति से आ रहे पिकअप वैन ने सामने से टक्कर मार दी। पिकअप वैन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सड़क हादसा को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह से उसे प्राथिमक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया ले गए, लेकिन वहां उपचार के दौरान सुरेंद्र की मौत हो गई।

जाम लगानेवाले लोगों का कहना था कि मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाए। इधर कोंच थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों को समझाया जा रहा है। शीघ्र ही जाम हटा लिया जाएगा। मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता किए जाने का भरोसा दिया गया है।