यूपी में अब सिर्फ इस दिन ही लगेगा लॉकडाउन, जानें नया आदेश

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है। सरकार ने अब शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, अब प्रदेश में सोमवार से शनिवार सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक की सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।

हालांकि, इस दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क पहनना व दो गज की दूरी का पालन जरूरी रहेगा। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए।