मुंगेर। मुंगेर के कई रेलवे स्टेशनों एवं रेल सुरंग सहित ऐतिहासिक किले को उड़ाने की साजिश रचने वाला नक्सली नंदन मंडल गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल 28 जुलाई से तीन अगस्त तक नक्सलियों ने शहादत दिवस मनाया।
इस शहादत दिवस में नक्सलियों ने कई रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैक को उड़ाने का फरमान जारी किया था। उसके बाद मुंगेर, जमुई आदि जिलों में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस दौरान बरियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाबाद गांव निवासी नक्सली नंदन मंडल ने अपने सालेको तीन तारीख की सुबह भागलपुर स्टेशन को उड़ाने की बात कही थी। सूचना के बाद पटना एसटीएफ ने तुरंत जमालपुर एसटीएफ को इस बात की जानकारी दी। उसके बाद जमालपुर एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नंदन मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया।

इस बात का खुलासा करते हुए एएसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली नंदन मंडल है। वह नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है और इसका मुख्य काम नए लड़कों को संगठन में जोड़ना है। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व ही कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार हुए नक्सली विजय के साथ उन लोगों की मीटिंग हुई थी। उसमें भागलपुर स्टेशन के अलावा जमालपुर रेलवे स्टेशन, जमालपुर रेल सुरंग और मुंगेर के ऐतिहासिक किलेको उड़ाने की साजिश रची गई थी। उन्होंने बताया कि नंदन मंडल अबतक इस क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा युवाओं को नक्सली संगठन में जोड़ा है। गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को बताया कि संगठन से जोड़े गए ऐसे युवा हैं जो बेराजगार, जमीन विवाद और प्रेम में असफल हुए थे। एएसपी अभियान ने कहा कि नंदन की निशानदेही पर पुलिस ने ऋषि कुंड के जंगल से एक थैला बरामद किया है।
उसमें एक पिस्टल, दो कारतूस, दो मैगजीन और नक्सली पर्चे बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के बताए गए अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जाएगा। नक्सली नंदन मंडल ने बताया कि वह दो माह पहले ही संगठन से जुड़ा है। उसने बताया कि उसके साले के कहने पर नकुल नाम के व्यक्ति ने इस संगठन से जंगल में मिलवाया था।