
गया। बिहार के गया जिले में एक बार फिर से बालिका सुधार गृह के कर्मचारियों पर यौन शोषण का आरोप लगा है। यह आरोप नवादा की युवती ने लगाया है।
10 अगस्त को युवती ने नवादा कोर्ट में आवेदन देकर अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है। नवादा कोर्ट के आदेश पर युवती को बोधगया के बालिका गृह में रखा गया था। इसके बाद उसे 13 जुलाई से 10 अगस्त तक बोधगया के बालिका गृह में रखा गया। इस दौरान जब लड़की को 10 अगस्त को उसके परिजन नवादा ले गये, तब युवती ने नवादा सिविल कोर्ट में एक पत्र देकर अपने साथ हुए यौन शोषण के मामले को बताया।
यह आरोप बालिका गृह में रही मैडम और कुछ कर्मियों पर लगाया गया है। युवती का आरोप है कि वहां रहे कर्मियों ने उसके साथ गलत किया है। आरोपों के मुताबिक रात में खाने के दौरान कुछ नशीली दवाइयां दी जाती थीं। इस दौरान उसके साथ गलत काम किया जाता था और जब युवती ने इसकी शिकायत बालिका गृह की मैडम से की, तो युवती को ही डराया धमकाया जाता था और उसे चुप करा दिया जाता था। शिकायत में युवती ने यह भी लिखा है कि है कि उसके साथ-साथ कुछ अन्य लड़कियों के साथ भी इस तरह के काम किये जाते थे।