रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन झारखंड की राजधानी रांची स्थित डोरंडा महाविद्यालय परिसर में प्याऊ का निर्माण करा रहा है। इसका भूमिपूजन 14 अगस्त को सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा लखोटिया ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुश्ताक अहमद ने की।
ये भी पढ़े : गुड न्यूजः स्वतंत्रता दिवस पर झारखंड के 22 पुलिसकर्मियों को मिलेगा अवार्ड, देखें लिस्ट
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा लखोटिया (कोलकता) ने कहा कि मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा रांची में पांचवां प्याऊ का भूमिपूजन किया जा रहा है। अगले 15 दिनों में स्थायी प्याऊ निर्मित हो जाएगा। स्वच्छ जल पीने से हम स्वस्थ रहते हैं। यहां के प्याऊ का निर्माण मधु छावनिका के सौजन्य से हो रहा है। मौके पर के पुत्र नीलेश, बहू ट्विंकल एवं पोती वन्या उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महिला सम्मेलन के पदधारी प्रांतीय अध्यक्ष रेणु दुदानी, रांची शाखा की अध्यक्ष बीना मोदी, निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रूपा अग्रवाल, प्रांतीय अंचल प्रमुख अलका सरावगी, रीना सुरेका, रीता केडिया, पूनम टेबरिवाल, मधु सर्राफ, नैना मोर, सीमा होतिया, सुधा अग्रवाल, शशि उपस्थित थी।
महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ संजीव चतुर्वेदी, एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार सहित कई कर्मचारी भी मौजूद थे।