एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी हुई प्रतियोगिताएं, ये बनें विजेता

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जन्माष्टमी पर एमबी डीएवी पब्लिक स्‍कूल में पाठ्य सहगामी क्रिया के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं ऑनलाइन कराई गई। प्राचार्य जीपी झा के नेतृत्व और निर्देशन में सीसीए प्रभारी शिक्षक शितेश पाठक और अश्विन पात्रों ने इसे कराया। श्रवण पाठक, अश्विन पात्रो, आरती कुमारी, ज्योति पांडे, खुशबू कुमारी, संगीता मित्तल, सोमिता दास व रजनी प्रसाद आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

कक्षा एलकेजी में मोर पंख बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुश्री लकड़ा, अयांश रुद्र, आराध्या कुमारी, दिव्यांश मेहता और अनोखी उरांव ने अर्जित किया। कक्षा यूकेजी में बांसुरी बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षरा राज, दिव्यांश कुमार, प्रांजल प्रतीक मुंडा, अयांश राज, प्रणीत भगत, रीत कुमार व वेदांश नंद तिवारी ने अर्जित किया। कक्षा प्रथम में मुकुट बनाने की प्रतियोगिता में प्राची विश्वकर्मा, दिव्यांश कुमार, अविरल कुमार, यथार्थ गुप्ता, आकांक्षा टोप्पो, विधि कुमारी, मान्या गुप्ता, मान्या चौधरी, प्राची कुमारी, साक्षी कुमारी, सनाया श्री, अहंत्य दूबे व हर्ष पाठक ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

कक्षा द्वितीय में झूला बनाने की प्रतियोगिता में आलिया अंबर, वंदना राज, अनाया राज, परिनिधि चौधरी, उत्कर्ष राज, समर्थ राज, वेदांश पंकज सिन्हा, प्रणय प्रसाद, शौर्य शर्मा, रिशीथ राज दास, काव्या साहू व कल्पना जीत ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कक्षा तीसरी और चौथी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राधा परिधान में हर्षिता कुमारी और मिस्का बंका ने प्रथम स्थान, काव्या कुमारी, ए धियालिनी व कनक कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं वैशाली राज, परीसी प्रसाद व लिखिता चौधरी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कृष्ण परिधान में प्रियांशित पार्थ व आदित्य साहू ने प्रथम स्थान अथर्व शाह व आयुष्मान आर्य ने द्वितीय स्थान और तनिष्क मित्तल व समर राज ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

कक्षा पांचवी, छठवीं और सातवीं में राधा अथवा कृष्ण रूप में नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी में नव्या राज ने प्रथम, गीतिका केसरी ने द्वितीय और जोशीका भगत ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कक्षा छठवीं में तनीषा कुमारी और सृष्टि अग्रवाल ने प्रथम रहे। किंजल सिंह व आकृति प्रजापति ने द्वितीय और ज्योति करकेट्टा व निष्ठा मित्तल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कक्षा सातवीं में अक्षिता कुमारी व तृषा मोहन ने प्रथम, यशस्विनी चंद्रा व शैली साहू ने द्वितीय और शैल कुमारी व कुमारी अनन्या ने तृतीय स्थान अर्जित किया।