बिहार के तर्ज पर बनेगी झारखंड के पारा शिक्षकों की नियमावली

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। बिहार के तर्ज पर झारखंड के पारा शिक्षकों की नियमावली बनेगी। नियमावली बनने तक उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जा सकती है। यह निर्णय 7 अगस्त को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और पारा शिक्षक संघ के नेता के बीच रांची में हुई बातचीत में लिया गया।

ये भी पढ़े : Big News : जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बिहार के पारा शिक्षकों की नियमावली के आधार पर झारखंड में निर्णय लिया जाएगा। इसपर सभी की सहमति बनी। पारा शिक्षकों के वेतनमान को लेकर तत्काल अफसरों के साथ चर्चा होगी।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वेतनमान को लेकर बैठेंगे। वेतनमान को लेकर पारा शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। कोशिश रहेगी कि नियमावली बनने तक पारा शिक्षक प्रभावित नहीं हो।

मंत्री ने कहा कि फिर पुन: 18 अगस्त को पारा शिक्षक संघ के नेताओं के साथ बैठेंगे। निर्णय लेकर पारा शिक्षकों की समस्या का स्‍थाई समाधान निकालकर इसे खत्म कर देंगे।