Tokyo Olympic : पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक

खेल दुनिया मुख्य समाचार
Spread the love

जापान। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता। उन्होंने कजाकिस्तान के दौलेट नियाज़बेकोव 8-0 से हराया।

पहले राउंड में दोनों ही पहलवान आक्रामक दिखे। बजरंग ने बेहद चतुराई से दो प्वाइ्ंट लेते हुए 2-0 की बढ़त बना ली। दूसरे राउंड में मुकाबल शुरू होने पर बजरंग अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने विपक्षी पहलवान बिल्कुल भी मौका नहीं दिया।

बजरंग पूनिया ने लगातार 2, 2, 2 प्वाीइंट लेते हुए बढ़त 8-0 की कर ली। उन्हें प्वायइंट्स के आधार पर विजयी घोषित कर दिया गया।

बेटे की जीत के बाद पिता बलवान सिंह पूनिया ने कहा कि मैं खुशी बयान नहीं कर सकता। मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया।