
रांची। झारखंड के विभिन्न जिलों में आने वाले दिनों में फिर भारी बारिश होगी। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। यह जानकारी रांची एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने 03 अगस्त को दी।
ये भी पढ़े : झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में गयी युवती की जान, परिजनों ने किया हंगामा
मौसम केंद्र के मुताबिक 04 और 05 अगस्त को राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है।
केंद्र के मुताबिक 06 अगस्त को उत्तर-पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के संकेत हैं। इस प्रभाव देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ में देखने को मिलेगा।