- गोमिया प्रखंड मुख्यालय में समीक्षात्मक बैठक
प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ कपिल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गई। बीडीओ ने रोजगार सेवकों को मनरेगा की लंबित पड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया। अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार देने की बात कही। सौ दिनों की मानव दिवस का सृजन करने का निर्देश दिया।
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना नाडेप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पनसोखा, दीदी बाड़ी योजना का कार्य लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया। पंचायत सेवकों को निर्देश दिया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास और इंदिरा आवास अगस्त तक पूरा करें। आवास प्लस योजना में कुछ लाभुक रिजेक्ट हो गए थे। उसका जांच प्रतिवेदन मांगा।
बैठक में बीपीओ पवन कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता रोहित कुमार, जय कुमार पटेल, जनसेवक पवन कुमार, सरयू महतो, वीरेंद्र कुमार, रोजगार सेवक विनय कुमार गुरु, कपिल कुमार, पंचायत सचिव प्रफुल्ल महतो, रघुनाथ रविदास आदि लोग उपस्थित थे।