रांची। झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में मरीज के खाने में कीड़ा मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में जब मरीज के परिजन ने दोपहर में दिया गया खाना खोला, तो उसमें कीड़ा मिला। इसके बाद परिजनों ने खाना तत्काल लौटा दिया।
बताते चलें कि पिछले महीने ही रिम्स प्रबंधन ने मरीजों को पैक्ड खाना उपलब्ध कराने के लिए टेंडर के माध्यम से जिम्मेवारी प्राइवेट एजेंसी जाना इंटरप्राइजेज को दी है। वहीं इस मामले में जब एजेंसी के मैनेजर का कहना था कि वे लोग हाइजेनिक खाना मरीजों को परोस रहे हैं।
अबतक मरीजों की ओर से कोई ऐसी शिकायत नहीं मिली थी। किसी ने जानबूझ कर एजेंसी का नाम खराब करने की साजिश की है। चूंकि टेंडर मिलने के बाद से ही उनकी एजेंसी को बदनाम करने के प्रयास में कुछ लोग जुटे हैं।