धनबाद। झारखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। धनबाद जिले में कार का शीशा तोड़ सामान उड़ाने वाले अपराधियों का आतंक जारी है।
गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र में खड़ी कार से करीब 2.5 लाख रुपये अपराधियों ने उड़ा लिये। रियल स्टेट कारोबारी अभिषेक सिंह ने अपनी कार को दवा दुकान के सामने खड़ी की थी। शहर के अति व्यस्तम चौक स्थित एक्सिस बैंक की सिटी सेंटर ब्रांच से रियल स्टेट कारोबारी अभिषेक सिंह ने 5 लाख रुपये की निकासी की थी।
इसके बाद वह पूरा पैसा अपनी स्विफ्ट कार की पिछली सीट पर रख दिये। थोड़ी दूर जाने के बाद जब उन्होंने दवा दुकान के सामने अपनी गाड़ी खड़ी की और कुल रकम में से ढाई लाख रुपये निकाल कर अपने पास रख लिए। जबकि बाकी रकम बैग में रखकर कार की पिछली सीट पर रख दिये। इसी दौरान अपराधियों ने कार की पिछली सीट का शीशा तोड़कर बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा, तो पूरी घटना की उन्हें जानकारी मिली। घटना के बाद पीड़ित ने सदर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई।