रांची। इग्नू ओपन यूनिवर्सिटी की स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए ली जानेवाली सत्रांत परीक्षा 3 अगस्त से 9 सितंबर, 2021 तक होगी। यह जानकारी गोस्सनर महाविद्यालय के इग्नू केंद्र के केंद्राधीक्षक प्रो विनय कुमार हांसदक ने दी।
प्रो विनय ने बताया कि परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट WWW.IGNOU.AC.IN पर उपलब्ध है। यहां से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर जारी पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
साथ हीं, तमाम परीक्षार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। इसके तहत सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनना, सेनिटाइजर साथ में रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और अपने साथ पानी बोतल भी लाना अनिवार्य होगा।