रांची। प्रारंभिक शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति मिलेगी। इसके लिए एक सप्ताह में प्रस्ताव मांगा गया है। शिक्षकों को ग्रेड-1 से 2, ग्रेड- 4 से 5 एवं ग्रेड- 7 से 8 में प्रोन्नति दी जानी है। रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक ने इस बाबत सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक, रांची-1 और 2, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को 6 अगस्त को पत्र लिखा है।
ये भी पढ़े : Jharkhand Weather : फिर भारी भारी बारिश के संकेत, यहां होगा असर
जिला शिक्षा अधीक्षक ने पत्र में लिखा है कि जिले के प्रारंभिक शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति के संबंध में आप सभी को सूची उपलब्ध कराते हुए सूची में अंकित शिक्षक/शिक्षिकाओं की प्रविष्टियों की जांच अपने स्तर से करेंगे। यदि सूची में किसी शिक्षक/ शिक्षिका का नाम छूट गया है, तो उसे सूचीबद्ध करायेंगे।
सूची की प्रविष्टि में यदि कोई त्रुटि/गलती है तो जांच के बाद उसका निराकरण करते हुए सभी योग्य एवं अर्हताधारी शिक्षकों की तीन वर्षों का गोपनीय चरित्र पुस्तिका और तीन वर्षों का स्वच्छता/कार्यकलाप प्रतिवेदन उनके मूल सेवा पुस्तिका से सत्यापन एवं सभी प्रविष्टियों के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रस्ताव के साथ एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएंगे।