Good News : पीसीआर वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस, जनता को मिलेगी तुरंत सहायता

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले के लोगों के लिए अच्‍छी खबर। अब उन्‍हें तुरंत पुलिस सहायता उपलब्‍ध हो सकेगी। पीसीआर वाहन जीपीएस सिस्‍टम से लैस किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने 17 अगस्‍त इसका शुभारंभ किया।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस केंद्र में 15 पीसीआर वाहन और 09 हाईवे पेट्रोल वाहनों में ट्रैक सॉफ्टवेयर का जीपीएस लगाने का शुभारंभ किया। इस कदम से ‘पुलिस आपके द्वार’ की परिकल्पना को साकार करने में काफी मदद मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी एवं चालक पुलिस को इस सॉफ्टवेयर की बारीकियों को विस्तार से बताया। उन्‍होंने कहा कि अब डायल 112 एवं अन्य माध्यम से प्राप्त सूचनाओं को पीसीआर/ हाईवे पेट्रोल को इस जीपीएस के माध्यम से अविलंब पहुंचाकर आम जनता की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभा सकेंगे।

ये भी पढ़े : जाते थे जापान, पहुंच गए चीन, समझ गए ना ….

बोकारो पुलिस का यह प्रयास आने वाले दिनों में आम जनता के एक कॉल पर पुलिस लोकेशन ट्रैक कर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित को सहायता मुहैया करा पाएगी। ‘पुलिस आपके द्वार’ की संकल्पना को सार्थक करने में जीपीएस सिस्टम मील का पत्थर साबित होगा।