पहले ज्वेलरी और बर्तन दुकान का शटर काटकर चोरी फिर बाद में दुकान में लगा दी आग

अपराध बिहार
Spread the love

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बेला चौक स्थित शिव शंकर ज्वेलर्स और बर्तन दुकान के शटर को गैस कटर से काट कर चोरों ने रविवार की रात नकद समेत तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली। रविवार की रात चोरों ने कुमार की दुकान में घटना को अंजाम दिया। साथ ही चोर ने चोरी करने के बाद दुकान में आग भी लगा दी। इससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।

दुकान में आग लगाने के बाद गैस कटर से काटने की आवाज सुनकर मकान मालिक की नींद खुल गई। इसके बाद आसपास के स्थानीय लोग भी उठ गए। इस बीच चोर मौका का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दुकानदार नरेश कुमार पोद्दार ने बताया कि बेला चौक पर अपनी दुकान में वे सोने चांदी के जेवर तथा बर्तन बेचने का कारोबार करते हैं। रविवार की शाम अपनी दुकान बंद कर चले गए थे। रात्रि में चोर ने घटना को अंजाम दे दिया। आग लगने के कारण घटना की सूचना मिली। जब दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि शटर को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।