नालंदा। बड़ी खबर यह है कि जमीन विवाद को लेकर बुधवार को बिहार के नालंदा में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जख्मी हैं।
यह घटना नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है। दो पटीदारों (गोतिया) के बीच जमीन विवाद को लेकर बुधवार को गोलीबारी हुई। इसमें छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये हैं।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। नालंदा के एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम का भी गठन कर दिया है। इधर, घटना के बाद छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में दहशत की स्थिति है।
बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी कानून-व्यवस्था की एक समीक्षा बैठक के दौरान जमीन विवाद को लेकर हो रही हत्या की वारदातों पर चिंता जताई थी।