सीतामढ़ी के नर्सिंग होम में बेखौफ बदमाशों ने की फायरिंग, नर्स की मौत, डॉक्टर की हालत नाजुक

अपराध बिहार
Spread the love

सीतामढ़ी। बिहार में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। सीतामढ़ी में अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एक निजी नर्सिंग होम में फायरिंग की। जिसमें वहां काम करने वाली नर्स की गोली लगने से मौत हो गयी। वहीं नर्सिंग होम के संचालक चिकित्सक शिवशंकर महतो को भी तीन गोली लगी है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घायल डॉक्टर के अनुसार, उनका पूर्व से ही कुछ लोगों के साथ विवाद रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। अपराधियों की शिनाख्त करने के लिये पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। चिकित्सक अपने क्लिनिक पर देर रात लौटे थे। वह नर्सिंग होम में कार पार्क कर रहे थे, तभी बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसा दीं। चिकित्सक के सीने, हाथ और पैर में गोली लगी है।