अगर आप अगली बार सरकारी अस्पताल में जाएं और वहां तैनात डॉक्टर लूडो और शतरंज खेलते मिल जाएं तो, इसमें चौंकने की ज़रूरत नहीं है। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग इन डॉक्टरों के लिए मनोरंजन का इंतजाम करने जा रहा है।
इसमें डाक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी शामिल होंगे। इस दौरान इन लोगों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था भी अस्पताल प्रशासन करेगा। इसके लिए अस्पतालों में मनोरंजन के लिए रिक्रिएशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। इस संबंध में शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। एमएमजी जिला अस्पताल में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। सेकेंड फ्लोर में रिक्रिएशन सेंटर बनाने का काम चल रहा है। इस केंद्र में कैरम बोर्ड, लूडो और शतरंज खेलने का इंतजाम होगा। शर्त यह होगी कि पूरा स्टाफ दो बजे ओपीडी खत्म होने के बाद ही रिक्रिएशन सेंटर पर पहुंचकर आराम के साथ अपने पसंद का खेल खेल सकेगा। रिक्रिएशन सेंटर में महिला और पुरुष स्टाफ के लिए अलग-अलग बैठकर खेलने का इंतजाम किया जा रहा है।