सोनू सूद से फैंस ने मांगे 1 करोड़, अभिनेता के साथ लोगों ने दिये मजेदार जवाब

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल के बाद से ही लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं। यह सिलसिला अब भी जारी है। सोशल मीडिया के विभिन्‍न माध्‍यमों से उनसे हर दिन हजारों लोग सहायता मांगते हैं।

ऐसे ही महेंद्र दुर्गे नामक एक व्‍यक्ति ने अभिनेता को 23 अगस्‍त को ट्वीट कर मदद मांगी। उन्‍होंने लि‍खा, ‘सर 01 करोड़ दो न मुझे’

इसपर अभिनेता सोनू सूद ने जवाब दिया, ‘बस 01 करोड़ ??, थोड़े ज्‍यादा ही मांग लेता’

इस ट्वीट पर 200 से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सभी ने एक से बढ़कर एक जवाब दिया है।

फैसल फरजान ने लिखा, उंगली से हाथ तक पहुंच गए।

सुमित सिंह राजपूत ने लिखा, सर मैं भी आप से बोला था। बस मुझे 50lakh चाहिए। मैं अपना bussines कंरू। अगर आप देंगे। मेरा bussines चालू हो जाएगा उसके बाद मैं पैसा रिटर्न कर डिगा… मुझे चाहिए तो 2cr, बस आप से 50 lack ही चाहिए।

मोहम्‍मद अरशद कुरैशी ने लिखा, सर मुझे 02 करोड़ दे दो।

जीतेश खरे ने लिखा, सर मैं तो 10 लाख से ही काम चला लूंगा। इतने से ही बेहद सुकून जाएगा जिंदगी में।

लोकेश द्विवेदी ने लिखा, आपसे कोई भी मांग सकता है भैया।

वीरेंद्र तिवारी ने लिखा, कॉफिडेंस को देखो, रकम न देखो।

ये भी पढ़े : महाराष्‍ट्र में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार होंगे अभिनेता सोनू सूद, ये आया जवाब

अतुल कुमार गौतम ने लिखा, हर हर महादेव सोनू सर। इस देश में कोई कुछ करना नहीं चाहता। सब भिखारी बने रहना चाहते, दूसरों के सहारे सब कुछ प्राप्‍त करना चाहते हैं।

कुमार विक्‍की बी शत्रुघ्‍न ने लिखा, ज्‍यादा मांगता तो गरीब हो जाता।

सोमनाथ चतुर्वेदी ने लिखा, 2 लात दे दो इसे।

राज कुमार ने लिखा, 1 ही दे दे उसे पहले।

वर्षा कृष्‍णा ने लिखा, नो सर मैं 5k में मान जाऊंगी।

बीआर चौधरी ने लिखा, मुझे इतना नहीं सर बस जोमेटो डिलीवरी में काम करने के लिए एक पुरानी बजाज की पलेटीना हीं दिला दो प्लीज जिस से मेरे  घर का गुजारा हो सकें।

रविकांत ने लिखा, अरे सर जी उसे एक करोड़ नहीं एक कार चाहिए था CR=कार।