ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने लाखों लूटे, देखें लाइव वीडियो

अपराध देश बिहार
Spread the love

समस्‍तीपुर। ग्राहक बनकर अपराधी दुकान में आए। हथियार के बल पर लाखों रुपये लूटकर चलते बनें। यह वाक्‍या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसके आधार पर पुलिस अपराधियों को ढूंढ रही है। यह मामला बिहार के समस्‍तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक घटना ताजपुर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार की है। यहां ग्राहक बनकर तीन अपराधी किराना दुकान में घुसे। पिस्टल के बल पर व्यवसाई से लगभग डेढ़ लाख रुपये लूट लिये।

लूट की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।