डिटर्जेंट पाउडर और केमिकल मिलाकर बनाते थे नकली दूध, 7 गिरफ्तार

अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

यूपी के मथुरा जिले में रविवार को पुलिस ने नकली दूध का कारोबार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह डिटर्जेंट पाउडर और रिफाइंड तेल से नकली सिंथेटिक दूध बनाते थे। इसके बाद टैंकरों में भरकर यूपी से लेकर दिल्ली तक सप्लाई करते थे।

पुलिस ने 10 हजार लीटर नकली जहरीला सिंथेटिक दूध का भरा एक टैंकर बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक बलदेव थाना पुलिस को एक गिरोह के बारें में सूचना मिली थी। जो खतरनाक केमिकल, रिफाइंड तेल और आलू के जरिये नकली दूध बनाकर बाजार में बेच रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार शाम को 6 बजे के करीब जुगसना गांव में एक फैक्टरी पर छापा मारकर जहरीले दूध का कारोबार करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों की पहचान मुन्ना, अतुल, आकाश, अजहरुद्दीन, अकील, जगन्नाथ व सुधीर के तौर पर हुई है।