बोकारो। वेदांता ग्रुप की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड ने ‘देश पहले, सबसे पहले’ विषय पर अपने कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। मुख्य अतिथि सीईओ (ईएसएल स्टील लिमिटेड) एनएल व्हाट्टे ने तिरंगा फहराया। कंपनी ने ड्यूटी पर पूरे अनुशासन के साथ कर्तव्य निभाने वाले कर्मचारियों एवं सिक्योरिटी गार्ड्स को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर सीईओ ने कहा कि भारत स्थायी स्टील प्लेयर बनने की दिशा में अग्रसर है। हमारे कंधों पर बहुत अधिक जिम्मेदारी है। हम किसी भी विकसित देश की तुलना में अधिक बेहतर, भरोसेमंद एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ईएसएल स्वास्थ्य सेवा से लेकर शिक्षा, खेल एवं रोजगार सृजन तक हर महत्वपूर्ण क्षेत्र में मजबूत बुनियादी संरचना का निर्माण कर रहा है।
ये भी पढ़े : ECL और SECL में गैसीकरण परियोजना की डीपीआर तैयार करने का काम शुरू : सीएमडी
एकजुटता के संदेश के साथ इस पाववन अवसर पर कर्मचारियों को मिठाईयां बांटी गईं और उनके बीच एक वॉलीबॉल मैच का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का समापन दोपहर भोज के साथ हुआ। इस समय सभी में देशभक्ति की भावना साफ़ दिखाई दे रही थी