योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत देने के लिए जिले के जमुआ प्रखंड में 6 अगस्त से 31 अगस्त तक पंचायतवार शिविर लगाया जाएगा। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के अलावा विद्युत संबंध विच्छेद हुए घरेलू उपभोक्ता भी इसका लाभ उठा सकेंगे। इसमें डीपीएस राशि पर छूट देय है।
अभियंता ने बताया कि बिजली बिल माफी को लेकर 6 अगस्त को बलगो, 7 को बेरहाबाद व कारोडीह, 9 को चचघरा, 10 को चिलगा, 11 को चोरगता, 12 को चुंगलखार, 13 को धरमपुर, 14 को धोथो व धुरेता, 16 को धुरगड़गी, 17 को फतहा, 18 को गोरो व जरीडीह, 20 को करिहारी, 21 को केंदुआ, 23 को लताकी व मगहाकला में कैंप लगेगा।
इसी तरह 24 को मलुआटांड़, 25 को मेढो चपरखो, 26 को नावाडीह, 27 को पालमो, 28 को पोबी, 31 को शाली और बदडीहा-1 में कैम्प का आयोजन होगा। उक्त सभी पंचायतों की पंचायत भवन में कैंप लगेगा। इस दौरान विधुतकर्मी रोहित कुमार और मो सरफराज आलम उनके साथ मौजूद थे।