वेतन में बंचिंग का लाभ ले रहे शिक्षकों की सूची मांगी प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने

झारखंड
Spread the love

रांची। छठा पुनरीक्षित वेतनमान में शिक्षक और शिक्षिकाओं को मिल रहे बंचिंग के लाभ की जानकारी प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने मांगी है। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को उन्‍होंने पत्र लिखा है। इसमें पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्‍त के पत्र का हवाला दिया है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में लिखा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के प्राथमिक/मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का 01 जनवरी, 2006 से छठा वेतन पुनरीक्षण के तहत बंचिग के लाभ के साथ वेतन निर्धारण और सत्यापन किया गया है। इसके अनुसार शिक्षकों के वेतन की निकासी की जा रही है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने लिखा है कि ऐसी संभावना है कि अन्य जिलों के शिक्षकों को भी छठा वेतन पुनरीक्षिण के तहत बंचिग का लाभ स्वीकृत किया गया हो। वेतन भुगतान किया जा रहा हो।

इसके आलोक में निदेशक ने जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि अपने जिला अंतर्गत कार्यरत प्राथमिक/मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के छठे वेतन पुनरीक्षिण के तहत किये गये वेतन निर्धारण की समीक्षा करें। प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाये कि कितने शिक्षकों को बंचिग का लाभ स्वीकृत किया गया है। उसके अनुसार वेतन भुगतान किया जा रहा है।