आवासीय बालक फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र में मनाई गई ध्‍यानचंद की जयंती

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। मेजर ध्यानचंद की 117वी जयंती आवासीय बालक फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र प्लस टू नदिया हिंदी उच्च विद्यालय के प्रांगण में मनाई गई। इसमें उपस्थित खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं खेल विभाग के कर्मचारी ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्‍यार्पण किया।

इस अवसर पर विभागीय कर्मचारी लखन राम, श्रीमती नम्रता भगत, अमित कुमार, सोमा उरांव, अंतराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी एवं दसई उरांव, ऋषभ खत्री, निखिल सिन्हा, विजय राम, ओमनी उरांव, मक्खन राम, तुलसी, सुरेंद्र उरांव, वीर कुंवर गोप, संतोष टोपनो, दिनेश तूरी, जॉन पौल बरला, अजीत कोनगाड़ी, अंकित कोनगाड़ी, कुमारी राखी, रोशनी कुमारी, कुमारी रानी, रोहित उरांव, रॉकी उरांव, वर्षा रानी, विवेक राम, विशाल राम सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, हॉकी, क्रिकेट के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विशेष रूप से सभी खिलाड़ियों को विभागीय से लखन राम, श्रीमती नम्रता भगत ने सभी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक नाम रोशन करने के लिए प्रोत्‍साहित किया। सभी खिलाड़ियों से कहा कि समय-समय पर अपने खेल को बढ़ावा देते रहें।