आयुक्‍त सख्‍त, मनमानी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं का लाईसेंस करें रद्द

कृषि झारखंड
Spread the love

  • किसानों की असुविधा पर कृषि पदाधिकारी होंगे जिम्मेवार

पलामू। पलामू प्रमंडल क्षेत्र के किसानों को उर्वरक (यूरिया) को लेकर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रमंडल क्षेत्र के संबंधित जिला कृषि पदाधिकारी सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित करायें। सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किसानों के बीच उर्वरक की बिक्री किए जाने एवं कालाबाजारी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई करें। यह बातें आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कही। प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिलों के जिला कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आयुक्त ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक की आपूर्ति कराने के निर्देश दिये।

कालाबाजारी की शिकायत को गंभीरता से लिया

उर्वरक की कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर बेचे जाने की शिकायत पर आयुक्त ने गंभीरता से लिया। उन्‍होंने कहा कि तीनों जिलों के उपायुक्तों को पत्र के माध्यम से अपने जिले में स्थित सभी उर्वरक दुकानों में सरकार द्वारा निर्धारित दर की पट्टीका लगवाने का आदेश दिया है। साथ ही कृषि विभाग में कार्यरत कर्मियों को यथासंभव उर्वरक दुकानों पर प्रतिनियुक्त कर उनकी देखरेख में उर्वरक की बिक्री कराने का आदेश दिया है। जिला कृषि पदाधिकारियों को नियमित रूप से छापेमारी करने एवं उर्वरक विक्रेताओं द्वारा मनमानी किये जाने पर उनकी लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा है कि उर्वरक की कालाबाजारी के संबंध में किसानों को कोई असुविधा या परेशानी होने पर इसके लिए संबंधित जिलों के जिला कृषि पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे।

कालाबाजारी में दुकानों का लाईसेंस रद्द हुआ

जिला कृषि पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि पलामू जिला में उर्वरक की कालाबाजारी में एक दुकानदार का लाईसेंस रद्द कि‍या गया है। चार की लाईसेंस निलंबित कि‍या गया है। गढ़वा जिला में दो दुकानदार का लाईसेंस रद्द हुआ है और 10 दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। लातेहार जिले के मनिका में एक दुकान से उर्वरक जब्त किया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर एवं हुसैनाबाद में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा अन्य राज्यों से यूरिया प्राप्त कर स्थानीय किसान को बेचने की सूचना मिली है। इस संबंध में आयुक्त ने संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया।

उर्वरक का नमूना लेकर गुणवत्ता की करें जांच

आयुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारियों को उर्वरक का नमूना लेकर उसमें मिलावट और उसकी गुणवत्ता की जांच करने का आदेश दिया। आयुक्त ने सितंबर तक उच्च प्राथमिकता के तहत उर्वरक का नमूना लेने एवं उसकी गुणवत्ता की जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Loan Disbursement की प्रगति पर असंतोष

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से संबंधित जिला कृषि पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अवलोकन के बाद आयुक्त ने Loan Disbursement की प्रगति पर असंतोष व्यक्त कि‍या। सभी उपायुक्तों को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम), डीडीएम नाबार्ड एवं संबंधित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर अपेक्षित प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया, ताकि सुयोग्य किसानों को इसका लाभ मिल सके।