नई दिल्ली। दिल्लीवालों को स्मॉग के कारण दिल्ली की दमघोंटू हवा में जीना पड़ता है। लेकिन अब दिल्ली का पहला स्मॉग टावर तैयार है, जो दूषित हवा को खींचेगा और साफ हवा को बाहर छोड़ेगा।
दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में बन रहा स्मॉग टावर 1 वर्ग किलोमीटर एरिया की हवा को साफ करेगा और लोगों को इस बार प्रदूषण से बचाएगा। संभावना जताई जा रही है कि स्मॉग टावर प्रति सेकेंड एक हजार घन मीटर हवा को साफ कर पीएम-10 और पीएम-2.5 की मात्रा को कम करेगा. पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में तैयार हो रहा यह टॉवर अगर सफल होता है तो आने वाले समय में ऐसे टॉवर दिल्लीभर में लगाये जाएंगे। इसका 23 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उद्घाटन करेंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि बाबा खड़क सिंह मार्ग स्थित कनॉट पैलेस में लगाया जा रहा स्मॉग टॉवर देश का पहले स्मॉग टावर होगा।