इंदौर। इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की लोधा कॉलोनी में रहने वाले एक 18 साल के युवक ने जहर खाकर जान दे दी। उसने अमेजन से ऑनलाइन जहर ऑर्डर कर खरीदा था।
युवक के माता-पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं। युवक की मौत के बाद जब उसका सामान खंगाला तो इसमें उन्हें एक पाउडर का पैकेट मिला। युवक के माता-पिता ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो ये जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस अमेजन कम्पनी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। युवक के पिता का आरोप है कि इस तरह से कंपनियां गलत काम कर रही हैं। इस पर रोक लगाना जरूरी है। रंजीत के मुताबिक खाने-पीने और इस्तेमाल करने तक की चीजों के लिए कंपनी ठीक काम कर रही है, लेकिन इस तरह से चायना मेड हथियार और जहरीली चीजों के मामले में कार्रवाई होना जरूरी है।
बता दें कि युवक ने 29 जुलाई को जहर खाया था, तबियत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां 30 जुलाई को उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।