रांची। स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल, धुर्वा के बच्चों ने सोमवार को ऑनलाइन जन्माष्टमी महोत्सव मनाया। प्राइमरी कक्षा के छात्रों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर आकर्षक नृत्य किया। बच्चों ने घर पर ही रहकर श्री कृष्ण, राधा, बलराम, गोप-गोपियों आदि का रूप धारण कर विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गुंजन भसीन ने श्री कृष्ण जन्मउत्सव पर बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में बच्चों के आत्मविश्वास और उत्साहवर्धन के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना आवश्यक है। इससे बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं, जोकि आज के टेक्नोलोजी युग में बहुत जरूरी है।