इंदौर शहर के राजेंद्रनगर में चार छात्राओं का जश्न एक परिवार के लिए मातम बन गया। स्विगी डिलीवरी बॉय देवी सिंह मां की रसोई रेस्त्रां से खाने का पार्सल लेकर अम्बिकपुरी देकर लौट रहा था। तभी कार से चारों लड़कियां बारहवीं की परीक्षा में पास होने की ख़ुशी में पार्टी कर वापस लौट रही थी।
नशे के कारण लड़की ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। और कार डिवाइडर से पलटी खाते हुए रोड के दूसरी और बाइक से जा रहे डिलीवरी बॉय पर चढ़ गई। जिस कारण मौके पर ही डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था। घटना के बाद थाने पहुंचे लड़कियों के परिवार को टीआई ने कहा, आपके बच्चे घर के बाहर क्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी तो रखें। वहीं चारों लड़कियों की मेडिकल रिपोर्ट में एल्कोहल पाया गया है। कार चला रही गार्गी माहेश्वरी के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था। देर रात घटना के बाद स्विगी कंपनी के कई डिलीवरी बॉय थाने पर इकठ्ठे हुए और कंपनी से मुआवजे की मांग की थी। कंपनी ने परिवार से डॉक्यूमेंट मांगे हैं। पुलिस ने फ़िलहाल गार्गी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।