जज की मौत मामले में सीबीआई ने दर्ज किया एफआईआर

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा 31 जुलाई को की थी। अब सीबीआई अपने स्‍तर से इसकी जांच करेगी।

मार्निंग वॉक के दौरान हुई थी घटना

मालूम हो कि 28 जुलाई, 2021 की सुबह धनबाद में मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो के धक्के से जज की मौत होने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो को जब्त किया। उसके चालक को गिरफ्तार किया था। मुख्यमंत्री की पहल पर मामले के त्वरित अनुसंधान और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया था।

ये भी पढ़े : देश के लिए ओलंपिक में खेल रही बेटी, घर में नहीं था स्मार्ट टीवी

परिजनों ने सीएम से की थी मुलाकात

मालूम हो कि दिवंगत न्यायाधीश उत्तम आनंद के परिजनों ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने इस दुःखद घटना के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की थी। कहा था कि सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है। उन्होंने  परिजनों से कहा था कि मामले की जांच को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। त्वरित गति से इस घटना का अनुसंधान पूरा कर परिजनों को न्याय मिले यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है।