बिहार के गया में बुलेट सवार युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने की सड़क जाम

अपराध बिहार
Spread the love

गया। गया में मंगलवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था।

तभी अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने चलती बुलेट पर सवार युवक को गोली मार दी, जिसके बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया-चेरकी रोड के एटी गेट के पास हुई है।

मृतक की पहचान बोधगया थाना क्षेत्र की नामा पंचायत के बड़ई गांव निवासी विनय कुमार सिंह के रूप हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। कुछ देर तक गया चेरकी सड़क जाम कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।

वहीं जिस रास्ते से अपराधी भागे हैं, उसे पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है। हालांकि यह घटना किसने की है किस वजह से की है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।