गोपालगंज में बीएमपी जवान की हत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

अपराध बिहार
Spread the love

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में बीएमपी के एक जवान की हत्‍या कर दी गई है। वह नेपाल का रहने वाला था। मारे गये जवान की तैनाती थावे के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में थी। जवान की हत्‍या चाकू से गोद कर की गई है। हत्‍या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।

बुधवार की सुबह दुर्गा मंदिर परिसर के समीप स्थित होमगार्ड कार्यालय के पीछे चितुटोला जाने वाली सड़क के किनारे बीएमपी जवान का शव पड़ा मिला। बीएमपी जवान की हत्‍या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एसपी आनंद कुमार के अवकाश पर होने के कारण सीवान के एसपी अभिनव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। बीएमपी 1 के सब इंस्पेक्टर विनय राणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतगणना के एक दिन पहले बीएमपी के जवान की यहां तैनाती की गई।

बीएमपी का कैंप थावे दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित विवाह भवन की ऊपरी मंजिल पर है। बीएमपी जवान अर्जुन दयाल रात नौ बजे खाना खाने के बाद कैंप से निकले थे। साथी जवानों ने समझा कि वे टहलने गये हैं। सुबह सूचना मिली कि जवान अर्जुन दयाल का शव सड़क किनारे पड़ा है। उनकी चाकू से गोद कर हत्या की गई है।