यूपी के कौशांबी में बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता की तिरंगा यात्रा में पेट्रोल से भरी बोतल लूटने के लिए भगदड़ मच गई। यह यात्रा 45 किमी की थी। तिरंगा यात्रा से पहले कॉलेज में बाइक सवार लोगों को पेट्रोल वितरित किया जा रहा था।
बोतलों में भरकर रखे गए पेट्रोल को लूटने के चक्कर में भगदड़ मच गई। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान हुआ। केपीएस भरवारी से चायल विधायक संजय गुप्ता के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक बाइक लेकर निकले थे। यात्रा से पहले केपीएस में सैकड़ों बोतलों में पेट्रोल भरकर रखा गया था। ये बोतल बाइक सवार लोगों को वितरित किया जा रहा था। बोतल वितरण के दौरान लूट मच गई। समर्थक व कार्यकर्ता पेट्रोल भरी बोतल लेकर इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ मच गई थी। पेट्रोल के लिए जमकर खींचतान हुई। पेट्रोल से भरे बोतल खुले मैदान में रखे थे। इससे हादसे की भी संभावना थी। गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
भगदड़ के दौरान राष्ट्रीय ध्वज गिरा। लोग इसके ऊपर से भी भागे। सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल होने पर तमाम तरह की चर्चाएं रहीं। हालांकि इसके बाद आयोजक कुछ भी बोलने से कतराते रहे।