बिहार के समस्तीपुर के दलसिंहसराय में दोहरे हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहा। घटना के विरोध में राजद सहित अन्य पार्टी के नेता व व्यवसायियों ने विरोध मार्च निकाल कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
अपराधियों ने सोमवार को सुधा मिल्क के व्यवसायी सुनील कुमार राय और उनके वैन चालक पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही दुकान से रुपये लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखा बरामद किया था। इसमें तीन खोखा दुकान के अंदर मिला, तो चार बाहर में। हत्या के बाद अपराधियों ने जाते वक्त भी हवाई फायरिंग की थी। इस दहशत से लोग आगे नहीं बढ़े। घटना से समूचे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। भीड़ स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा रही थी।
कोई वाहन जांच के नाम सिर्फ अवैध वसूली करने, तो कोई केवल शराब कारोबारियों को खोजने का आरोप लगा रही थी। इस घटना पर स्थानीय समाजसेवी कमलेश कमल, रमेश महतो, सुनीता शर्मा आदि ने प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।