पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन पर पटना के राजधानी वाटिका में पीपल के पेड़ को राखी बांधी और रक्षाबंधन के पर्व को वृक्ष सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया। सीएम नीतीश ने कहा कि 2012 से ही प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। आज रक्षाबंधन के अवसर पर बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा का वचन देता है।
बहनों की रक्षा के साथ- साथ हम सभी का कर्तव्य है कि हम पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। ऐसे में वृक्षों की रक्षा भी काफी जरूरी है। यह कार्य हम 2012 से कर रहे हैं और हर साल रक्षाबंधन के दिन वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाते हैं और वृक्ष को राखी बांधकर यह संकल्प लेते हैं कि हम वृक्ष और पेड़ पौधों की रक्षा करेंगे। मौके पर मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे।