अक्षय की बेल बॉटम सऊदी अरब, कतर और कुवैत में हुई बैन, जानें वजह

मनोरंजन
Spread the love

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और लोगों को पसंद आ रही हैं। इसके बावजूद कुछ अरब देशों ने फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया है। अरब देशों का आरोप हैं कि इससे उनकी छवि खराब हुई है। इसलिए सऊदी अरब, कुवैत और कतर में बेल बॉटम फिल्म को बैन कर दिया गया है।

अरब देशों के सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है। रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित बेलबॉटम में अक्षय कुमार के साथ लारा दत्ता, वाणी कपूर, आदिल हुसैन और हुमा कुरैशी ने अहम किरदार निभाए हैं। बेल बॉटम दिखाया है कि 80 के दौर में भारत के पहले सीक्रेट ऑपरेशन को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक एयरक्राफ्ट को हाईजैकर्स लाहौर से दुबई ले जाते हैं और इस सीक्रेट मिशन को भारतीय अधिकारी किस तरह से अंजाम तक पहुंचाते हैं, जिसकी भनक डिफेंस मिनिस्टर को भी नहीं होती है। वहां के सेंसर बोर्ड ने इस पर नाराजगी जताई और फिल्म के रिलीज पर बैन लगा दिया है।