आखिर क्यूं तीन किलोमीटर तक वर्दी उतारकर नंगे पैर दौड़ी पुलिस, जानें वजह

उत्तर प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

बीते रविवार की रात एक बार फिर से औद्योगिक नगरी अमरोहा की पुलिस की दुश्वारियों में फंस गई। लगभग तीन किमी दूर तक वर्दी उतारकर नंगे पैर बाढ़ के पानी से हुए जलभराव व कीचड़ से जूझते हुए घटनास्थल पर पहुंची।

रविवार की शाम को थाना क्षेत्र के खादर इलाके में गंगापार गैर आबाद क्षेत्र में स्थित गांव गोपालपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना मिली तो उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, सिपाही दीपक पंवार, मनीष कुमार व कुलदीप चार सदस्य टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई। गजरौला से टीम ब्रजघाट गंगापुर होते हुए जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर होते हुए फिर खादर क्षेत्र में पहुंचे। चूंकि दिनों बाढ़ का पानी अधिक व रात का समय होने पर पुलिस गंगा पार करके नहीं गई। गढ़ की तरफ से जब पलिस गोपालपुर से लगभग तीन किमी दूर पहले गांव फरीदपुर की मंढैया में पहुंचे तो यहां पर भारी संख्या में पानी भरा था। काफी देर मंथन के बाद चारों पुलिस कर्मियों ने परिस्थितियों से जूझना का निर्णय लिया और वर्दी उतारकर कभी ट्यूब तो कभी पैदल हो चलकर डेढ़ घंटे की मशक्क्त के बाद घटनास्थल पर पहुंच गए।

ऐसे ही फिर लौटते समय दुश्वारियों से जूझे। रात लगभग साढ़े 12 गजरौला पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि खादर क्षेत्र में पहुंचने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तीन किमी दूर तक पुलिस कर्मियों को पैदल वर्दी उतारकर जलभराव व कीचड़ से जूझते हुए चलना पड़ा।