नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राजधानी के सरकारी अस्पतालों में लगभग 7,000 आईसीयू बेड जोड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे दिल्ली में ICU के बेड की क्षमता 70 फीसदी तक बढ़ जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली सरकार शालीमार बाग, किराड़ी, सरिता विहार, सुल्तानपुरी, रघुवीर नगर, जीटीबी अस्पताल के साथ-साथ चाचा नेहरू अस्पताल में 1216.72 करोड़ रुपये की लागत से 6836 नए बेड जोड़ने जा रही है।’
केजरीवाल ने कहा-दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में करीब 7,000 नए आईसीयू बेड जोड़े जा रहे हैं। यह दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे में पूरी तरह से बदलाव लाने जैसा है। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में फिलहाल 10,000 आईसीयू बेड की क्षमता है, इस संख्या में 70 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है। दिल्ली के मंत्रिमंडल ने अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।