चलती कार के इंजन में लगी आग, बाल-बाल बचे बैठे सवार

Uncategorized
Spread the love

जमशेदपुर। जमशेदपुर के गोलमुरी मेन गोलचक्कर के पास एक चलती कार के इंजन में एकाएक आग लग गई। इससे पहले की आग की लपटें तेज होतीं कार के चालक ने बोनट से धुंआ उठता देख कार रोक दी और कार में सवार लोग वाहन से उतर गये।

तब तक मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। शुक्र इस बात की थी कि कार जहां रोकी गई, वहीं पास में पेट्रोल पंप था। आनन-फानन में पेट्रोल पंप से अग्निरोधक यंत्र लाया गया, वहीं मौके पर मौजूद वाहन धोनेवाले पाइप से कार के इंजन में पानी मारा गया। उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

तब जाकर वाहन चालक और उस पर सवार लोगों ने राहत की सांस ली। घटना के वक्त मारुति 800 कार एग्रिको से साकची की ओर जा रही थी। बता दें कि बीते दिनों ही बर्मामाइंस-साकची रोड पर भी इस तरह की घटना घटी थी। कुछ ही दिनों में शहर में इस तरह की दो घटनाओं से लोग हैरत में हैं।