युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के समीप कम से कम दो आत्मघाती धमाकों में मरने वालों की संख्या 60 हो गई है। इनमें 13 अमरीकी हैं। हमले में कई तालिबान गार्ड भी घायल हुए हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने इस दोहरे विस्फोट के बाद एयरपोर्ट पर और हमले होने की आशंका जताई है। दोनों विस्फोटों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है। अमेरिका और तालिबान ने IS का हमेशा विरोध किया है। अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने एक बयान में कहा कि काबुल हवाईअड्डे पर गुरुवार को हुए विस्फोटों में कई अमेरिकी सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि काबुल हवाई अड्डे पर आज के हमले में कई अमेरिकी सेवा सदस्य मारे गए। कई अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।’ पेंटागन ने इसे जघन्य हमला बताया।