लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी हद तक कमजोर हो चुकी है। राज्य के बहुत से जिले फिलहाल पूरी तरह से कोरोना मुक्त हैं। वहीं राज्य के 15 जिलों में इकाई में ही कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।
इन जिलों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आ रहा है। राहत की बात ये है कि 60 जिलों में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं मिला है। योगी सरकार की ट्रेसिंग, टेस्टिंग और टीकाकरण की नीति का ही नतीजा है कि अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, पीलीभीत अमेठी, चित्रकूट और प्रतापगढ़ में कोरोना का एक भी मामला नहीं है। सरकार की नीतियों की वजह से ही यूपी में कोरोना के मामले बहुत कम हैं। पूरे राज्य में कोरोना के फिलहाल सिर्फ 570 एक्टिव केस हैं।