दो राज्‍यों में हुई सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। देश के विभिन्‍न राज्‍यों में हुई दो सड़क दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गये हैं। कुछ की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्‍या में वृद्धि हो सकती है। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मारे गये लोगों को दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की बात कही है।

राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा में 11 लोगों की मौत हो गई। रामदेवरा और करणी माता के दर्शन कर मध्‍य प्रदेश के लोग लौट रहे थे। 12 सीटर जीप में 18 लोग सवार थे। नोखा बाइपास पर एक तूफान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई। इसके बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। सभी मृतक मध्‍य प्रदेश के उज्जैन जिले के घटिया पुलिस स्टेशन के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 पुरुष हैं।

इसी तरह कर्नाटक के बेंगलुरु में भीषण कार एक्सीडेंट में 07 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार रात करीब 2.30 बजे तेज रफ्तार ऑडी कार एक पेड़ से क्रैश हो गई। अदुगोड़ी पुलिस स्टेशन के मुताबिक 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सातवें ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने वालों में 3 महिलाएं थीं। सभी सवार 20 से 30 साल के थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा बेहद दुखद है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के नागौर दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक के परिजनों के लिए PMNRF से 2,00,000 रुपये की अनुग्रह राशि को मंज़ूरी दी है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।